*अपने फ़ोन के कैमरे से अनुवादक का काम लीजिये*

*अपने  फ़ोन  के  कैमरे  से अनुवादक का काम  लीजिये*


*अपने  फ़ोन  के  कैमरे  से अनुवादक का काम  लीजिये*

एंड्रॉयड और आईफोन के लिए जो गूगल ट्रांसलेट का सबसे नया वर्जन आया है वो यूजरों के फोन कैमरा से टेक्सट को अनुवाद करने में यूजर की मदद करता है. अब चाहे वो रियल-टाइम हो या पहले से सेव किया हुआ फोटो हो. 

फटाफट और आगे-पीछे अनुवाद फिलहाल अंग्रेजी और बुलगारिया, कैटलन, चीनी, जर्मन, इंडोनेशियाई, यूक्रेनी आदि सहित दुनिया भर की 20 भाषाओं में उपलब्ध है. एडिशनल ट्रांसलेशन का भी विकल्प मौजूद है. ये अंग्रेजी से अरबी, अंग्रेजी से हिंदी, अंग्रेजी से थाई, और अरबी से जर्मन अनुवाद के लिए है. भाषाओं की पूरी सूची आपको यहां मिलेगी. 


गूगल ट्रांसलेट की मदद से ईमेज को ट्रांसलेट करें

किसी टेक्सट का अनुवाद करने के लिए गूगल ट्रांसलेट तीन तरह के विकल्प देता है: इंस्टैंट ट्रांसलेशन, टेक्सट ट्रांसलेट करने के लिए फोटो लें और पहले से लिए गए ईमेज को ट्रांसलेट करें. इस गाइड में हम आपको इन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे.

गूगल इंस्टैन्ट ट्रांसलेट का प्रयोग कैसे करें

इंस्टैन्ट यानी फटाफट ट्रांसलेट के लिए अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल करें. इसके लिए सबसे पहले तो ये जरूरी है कि आप गूगल ट्रांसलेट(playstor se) डाउलोड कर लें. और कोई भी वो भाषा भी डाउनलोड कर लें जिसे आप ऑफलाइन इस्तेमाल के लिए सेव करना चाहती हैं. 

ऐप्लिकेशन और भाषा एक बार इंस्टॉल हो जाए तो ऐप को लॉन्च करें. सबसे ऊपर बाएं कोने में Language ऑप्शन को चुनें. फिर टेक्स की मूल भाषा को सलेक्ट करें. ऐसा ही दाहिने कोने में ये बताने के लिए करें कि आप टेक्सट को किस भाषा में अनुवाद करना चाहती हैं. 

Instant Translate कैमरा आइकन को टैप करें: 


अंत में, अपने कैमरा को उस टेक्सट पर ले जाएं जिसे आप अनुवाद करना चाहती हैं. अभी अनुवाद स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. 

फोटो लें, टेक्सट को ट्रांसलेट करें

फोटो की मदद से अनुवाद करना हो तो बस ऐप्लिकेशन को लॉन्च करें और सबसे ऊपर बाएं कोने में स्थित Languageऑप्शन को सलेक्ट करें. टेक्सट की मूल भाषा को टैप करें. इसते बाद, ऐसा ही दाहिनी ओर के कोने में करें. यहां सलेक्ट करें जिस भाषा में आप अनुवाद चाहती हैं. 

Instant Translate ऑप्शन पर टैप करें. फिर पिक्चर लेने के लिए Camera बटन को टैप करें. 

आप जिस टेक्सट को अनुवाद करना चाहती हैं उसे अपनी उंगलियों की मदद से हाईलाइट करें. गूगल फटाफट आपके चुने गए टेक्सट का अनुवाद कर देगा. 

डिवाइस पर पहले से मौजूद ईमेज को ट्रांसलेट करें

आपकी डिवाइस पर पहले से पड़े ईमेज को अनुवाद करना तस्वीर खींचने जितना ही आसान है. 
गूगल ट्रांसलेट को लॉन्च करेंस और सबसे ऊपर बायीं ओर कोने में स्थित Language ऑप्शन को सलेक्ट करें. फिर टेक्सट की मूल भाषा को चुनें. अब ऐसा ही दाहिने कोने में भी करें. आप जिस भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते हैं उसको बताएं. 

इसके बाद, Camera button > Import पर टैप करें. 

अब जिस ईमेज को ट्रांसलेट करना है उसे चुनें. और फिर आप जिसेअनुवाद करना चाहती हैं उस टेक्सट को हाईलाइट करें. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1 Mobile Me 2 WhatsApp Kaise Use Kare

Airtel , Vodafone,Jio Free 130Gb Internet For 1 Year | Free Net Secret Codes