फेसबुक पर एक से अधिक भाषा में पोस्ट करें, बिना टाइपिंग

फेसबुक पर एक से अधिक भाषा में पोस्ट करें, बिना टाइपिंग





facebook se adhik bhasa me post kre



फेसबुक ने कुछ दिन पहले एक नया अपडेट लॉन्च किया है. अब आप फेसबुक पर यूजर एक से अधिक भाषाओं में स्टेटस लिख सकते हैं. यह फीचर फिलहाल फेसबुक पेज पर ही उपलब्ध है. प्रोफाइल पर नहीं. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको उस भाषा की टाइपिंग जानना भी जरुरी नहीं है.

एक से अधिक भाषा में फेसबुक पोस्ट लिखें

सबसे पहले Settings में जाएं और General टैब पर क्लिक करें. स्क्रोल करके Post in Multiple Languages में जाएं और Modify पर क्लिक करें.

इसके बाद Allow people who manage this page to write posts in multiple languages ऑप्शन पर जाकर Save your changes पर क्लिक करें.

अब पेज पर जाकर पोस्ट लिखें. इसमें एक और ऑप्शन आ रहा है. Write post in another language. इसके बाद +पर क्लिक करें, दूसरी भाषा को सेलेक्ट करें. उस भाषा का ट्रांसलेशन लिख जाएगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1 Mobile Me 2 WhatsApp Kaise Use Kare

Airtel , Vodafone,Jio Free 130Gb Internet For 1 Year | Free Net Secret Codes