किसी वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड पता करें

किसी वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड पता करें





किसी वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड पता करें
आपको कोई नई डिवाइस घर के वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करनी है पर पासवर्ड भूल गए. ऐसे में क्या करेंगे? आप अपने कंप्यूटर की इंटरनेट सेटिंग के माध्यम से नेटवर्क सिक्यूरिटी की को एक्सेस कर सकते हैं. यह एक दम आसान तरीका है जिसमे किसी अन्य सॉफ्टवेयर की जरुरत नही पड़ती है. पर ध्यान रहे कि यह मेथड केवल विंडोज 10, 7, 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कंप्यूटर पर ही चलेगा.

वाई-फाई नेटवर्क का सिक्यूरिटी पासवर्ड कैसे पता करें

वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन पर क्लिक करें. यह टास्कबार पर दिखेगा. दाहिनी तरफ. इसमें Open Network and Sharing Center ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद Connections सेक्शन पर जाकर अपने वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें. इसके बाद Wireless Propertiesबटन पर क्लिक करें.

अब Security टैब में जाकर Show Characters ऑप्शन टिक करें. अब पासवर्ड दिखने लगेगा. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Pubg Mobile 1.6 Update Is Here | Pubg Flora Mode 1.6 | Bgmi 1.6

Munjya Movie Download Hd | Munjya Full Hd Movie Download